रामनगर: सोमवार को अमेरिका की महिला वैज्ञानिक टीना न्यमी नंदपुर गांव पहुंचीं. न्यमी ने नंदपुर गांव में आईआईटी के वैज्ञानिकों के साथ खुदाई वाली जगह का अध्ययन किया. इस दौरान टीना ने कहा भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड का केंद्र बहुत ही खतरनाक है. उन्होंने कहा यहां के केंद्र वाले भूकंप से नेपाल सहित कई जगहों पर तबाही मच सकती है.
खुदाई वाली जगह का अध्ययन करने के दौरान वैज्ञानिक टीना न्यमी ने बताया कि यहां मिट्टी की परतें कई बार टूटी हुई हैं. इससे प्रतीत हो रहा है कि यहां पर दो बार बड़े भूकंप आ चुके हैं. टीना ने बताया कि कब भूकंप आया और उसकी तीव्रता क्या रही होगी, यह कार्बन और जो अवशेषों की जांच के बाद पता चल सकेगा.