उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रामनगर के नंदपुर गांव पहुंचीं अमेरिकी वैज्ञानिक, कहा- आ सकते हैं बड़े भूकंप - woman scientist in Nandpur village

भूकंप के अध्यन के लिए इन दिनों आईआईटी के वैज्ञानिकों की टीम नंदपुर गांव में मौजूद है. सोमवार को अमेरिका की महिला वैज्ञानिक टीना न्यमी भी उनके साथ जुड़ने के लिए नंदपुर गांव पहुंची.

us-woman-scientist-tina-nymi-reached-nandpur-village
नंदपुर गांव पहुंची अमेरिकी वैज्ञानिक

By

Published : Feb 24, 2020, 11:34 PM IST

रामनगर: सोमवार को अमेरिका की महिला वैज्ञानिक टीना न्यमी नंदपुर गांव पहुंचीं. न्यमी ने नंदपुर गांव में आईआईटी के वैज्ञानिकों के साथ खुदाई वाली जगह का अध्ययन किया. इस दौरान टीना ने कहा भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड का केंद्र बहुत ही खतरनाक है. उन्होंने कहा यहां के केंद्र वाले भूकंप से नेपाल सहित कई जगहों पर तबाही मच सकती है.

खुदाई वाली जगह का अध्ययन करने के दौरान वैज्ञानिक टीना न्यमी ने बताया कि यहां मिट्टी की परतें कई बार टूटी हुई हैं. इससे प्रतीत हो रहा है कि यहां पर दो बार बड़े भूकंप आ चुके हैं. टीना ने बताया कि कब भूकंप आया और उसकी तीव्रता क्या रही होगी, यह कार्बन और जो अवशेषों की जांच के बाद पता चल सकेगा.

नंदपुर गांव पहुंची अमेरिकी वैज्ञानिक

पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष का त्रिवेंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- सड़क पर उतरने का आ गया है समय

उन्होंने बताया कि जमीन के अंदर की टेक्टोनिक प्लेट लगातार आपस में टकरा रही हैं. इससे ऐशियन प्लेट में झुकाव होने की संभावना बढ़ गई है. जिसके कारण उत्तराखंड में भूकंप के आसार बने हुए हैं. बता दें नंदपुर गांव में टीना आईआईटी के वैज्ञानिक डॉ. जावेद मलिक और महेंद्र सिंह गढ़वी के साथ अध्ययन कर रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details