रामनगर:नगर के मोहल्ला बंबाघेर के रहने वाले उमंग अग्रवाल ने कोविड-19 पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. इस फिल्म को सुबोध राणा द्वारा फिल्माया गया है. स फिल्म को 28 जून को 'द लास्ट सर्वाइवल' शॉर्ट शॉर्ट्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. कोरोना महामारी से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. कहीं जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है, तो कहीं पोस्टर बैनर लगाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है.
इसी कड़ी में रामनगर बंबाघेर के निवासी उमंग अग्रवाल ने कोविड-19 पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. उन्होंने अपने दो साल के मॉडलिंग करियर के साथ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से शिक्षा हासिल की है. प्रकृति संग दुर्व्यवहार को रोकने के प्रयास में उमंग ने शॉर्ट फिल्म बनाई गई है. इसके साथ ही उमंग खुद ही फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं.