उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रामनगर में 50 लाख की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार - Three people arrested with hemp

रामनगर (ramnagar news) पुलिस ने भी 50 लाख रुपए की अफीम (opium smuggling in ramnagar) के साथ तीन युवकों (three people arrested) को गिरफ्तार किया है.

ramnagar
ramnagar

By

Published : Jun 2, 2021, 8:21 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में अवैध नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. हाालंकि पुलिस भी लगातार इन पर कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके अवैध नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है. बुधवार को जहां उधमसिंह नगर पुलिस ने 50 लाख की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं बुधवार को ही नैनीताल जिले की रामनगर पुलिस ने भी 50 लाख रुपए की अफीम (opium smuggling in ramnagar) के साथ तीन युवकों (three people arrested) को गिरफ्तार किया है.

रामनगर में 50 लाख की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक रामनगर कोतवाली (ramnagar news) पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक कार में अफीम लेकर जा रहे हैं पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और आरोपियों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया.

पढ़ें-50 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट, मई में बरामद हुआ 3 करोड़ का माल

रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक एक कार में अफीम लेकर काशीपुर की तरफ जा रहे है. इसके पास पुलिस ने पिरुमदारा में स्टोन क्रशर के पास चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस शक के आधार पर एक कार को रोका, जब पुलिस ने कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की.

जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. तीनों युवकों में से एक पिरूमदारा, दूसरा कुंडा और तीसरा उधमसिंह नगर जिले का रहने वाला है. तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details