उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बीमार हथिनी लक्ष्मी का इस तरह से किया गया इलाज, क्रेन के सहारे किया गया खड़ा - पैरालाइज हुई लक्ष्मी हथनी

विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हथिनी लक्ष्मी के पैर में पिछले 6 महीने से इंफेक्शन था. जिसका उपचार किया जा रहा था. लेकिन इन्फेक्शन के चलते उसके पैरों की मांस-पेशियां कमजोर पड़ गई थीं. परीक्षण करने पर हथिनी के पैर में पैरालाइज के लक्षण पाए गए

बीमार हथिनी लक्ष्मी को क्रेन से उठाया.

By

Published : Mar 25, 2019, 8:27 PM IST

रामनगर: रामनगर वनप्रभाग ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद पालतू हाथियों का अधिग्रहण कर लिया था. जिनमें से लक्ष्मी नाम की एक हथिनी लंबे समय से बीमार थी. वह ठीक से खड़ी तक नहीं हो पा रही थी. आज वन विभाग की टीम ने हथिनी की बिगड़ती हालत को देखते हुए इलाज क लिए डॉक्टरों की टीम बुलाई. लेकिन ठीक से खड़े न हो पाने के चलते हथिनी को उठाने के लिए वन विभाग ने क्रेन का सहारा लिया. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम ने हथनी का परीक्षण किया. अब हथिनी की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.

बीमार हथिनी लक्ष्मी को क्रेन से उठाया.


हाई कोर्ट के आदेश के बाद रामनगर वन प्रभाग में 8 पालतू हाथियों का अधिग्रहण किया था. इन हाथियों को वन विभाग की देखरेख में आम डंडा क्षेत्र में बने अस्थाई हाथीखाने में रखा गया था. इन हाथियों में से एक हथिनी पांव की लंबी बिमारी के चलते पिछले दो दिन से अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी. विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन के सहारे हथनी को खड़ा किया. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने हथिनी का इलाज किया.

पढ़ें-यूकेडी ने पाचों सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, यहां देखें लिस्ट


विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हथिनी लक्ष्मी के पैर में पिछले 6 महीने से इंफेक्शन था. जिसका उपचार किया जा रहा था. लेकिन इन्फेक्शन के चलते उसके पैरों की मांस-पेशियां कमजोर पड़ गई थीं. परीक्षण करने पर हथिनी के पैर में पैरालाइज के लक्षण पाए गए. जिसके कारण वह खड़ी नहीं हो पा रही थी. उपचार के बाद हथनी लक्ष्मी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details