उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बाघ के आतंक से उड़ी ग्रामीणों की नींद, कॉर्बेट प्रशासन बता रहा सामान्य घटना - आमडंडा खत्ता गांव

रामनगर में बाघ की दस्तक से आस-पास के गांव में दहशत फैल गई है. इससे बच्चों की जान के साथ जानवरों के लिए भी खतरा बना हुआ है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने बाघ की निगरानी के लिए टीम लगा रखी है.

रामनगर में बाघ का आतंक.

By

Published : Sep 18, 2019, 7:33 PM IST

रामनगर: आमडंडा सत्ता गांव में बाघ की आमद बढ़ने से ग्रामीण खौफजदा हैं. आलम ये है कि ग्रामीण शाम होते ही घर में दुबकने को मजबूर हैं. बाघ इससे पहले भी एक गाय पर हमला कर चुका है. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की गुहार लगाई है.

रामनगर में बाघ का आतंक.

रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगलों के किनारे बसा ग्राम आमडंडा खत्ता के लोग बाघ के आतंक से भयभीत हैं. ग्रामीणों का मानना है कि किसी भी समय बाघ कॉर्बेट के जंगलों से निकलकर आमडंडा गांव में पहुंच जाता है.

यह भी पढ़ें:रिंगाल से बनाते हैं बेहतरीन वस्तुएं, लेकिन नहीं सुधर रही कारीगरों की माली हालत

बता दें कि इस बाघ ने बीते दिनों भी दिनदहाड़े गांव में घर के बाहर बंधी गाय पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था. हालांकि, घर में मौजूद महिला के शोर मचाने पर बाघ गाय को छोड़कर भाग गया था. वहीं, बाघ के बार-बार गांव में दस्तक देने से ग्रामीणों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है.

कॉर्बेट प्रशासन इस घटना को सामान्य घटना बता रहा है. जानकारी के मुताबिक आमडंडा खत्ता गांव कॉर्बेट की बिजरानी रेंज के अंतर्गत आता है और वहां बाघ का मूवमेंट बना रहता है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक का मामना है कि वर्तमान समय में एक बाघिन अपने बच्चों के साथ उस क्षेत्र के आस-पास घूम रही है. हालांकि इस घटना के बाद से कॉर्बेट प्रशासन ने रेंजर के नेतृत्व में एक टीम बाघ की निगरानी में लगा रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details