काशीपुर/रामनगर/ रुद्रपुर: स्वीडन के शाही परिवार ने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड की सुंदर वादियों का लुत्फ उठाया. स्वीडन के राजा कार्ल 16 गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने उत्तराखंड की शांत वादियों से लेकर यहां की दैवीय अनुभूति का आनंद लिया. इसी कड़ी में शुक्रवार को ये शाही जोड़ा कॉर्बेट पार्क पहुंचा, जहां शाही परिवार ने यहां की दिलकश वादियों का जमकर लुत्फ उठाया. शुक्रवार की सुबह साढ़े 6 बजे पार्क के झिरना जोन में स्वीडन के राजा व महारानी ने स्वच्छन्द विचरण कर रहे वन्यजीवों को करीब से देखा.
कॉर्बेट पार्क का आनंद लेता शाही परिवार. गुर्जरों से की मुलाकात
रामनगर पहुंचे शाही जोड़े ने पत्थरकुआं स्थित गुज्जर बस्ती में जाकर वनों में निवास कर रहे गुर्जरों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके जीवन यापन के बारे में जानकारी ली. शाही जोड़े ने अब्दुल रहमान नाम के गुर्जर के झाले पर रुककर उनसे उनके कारोबार, बच्चों की शिक्षा आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान गुर्जरों ने शाही जोड़े से दिल खोलकर बात की.
गुर्जर परिवार से मिलता शाही परिवार. गुर्जरों ने शाही जोड़े से बयां किया दर्द
गुर्जरों ने शाही जोड़े से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि वे बीते 18 सालों से सरकार से विस्थापन की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक नतीजा सिफर ही निकला. इस दौरान शाही जोड़े ने गुर्जरों को पूरी मदद का भरोसा जताया. जिसके बाद गुर्जरों ने अपने मेहमानों को कम्बल व हाथ से बने पंखे दिये.
गुर्जरों से मिला शाही परिवार रानी ने मांगी खीर
मुलाकात के दौरान रानी सिल्विया ने दूध की खीर खाने की इच्छा व्यक्त की, जो कि सुरक्षा कारणों से पूरी नहीं हो सकी. जिसकेबाद में शाही परिवार के सदस्य वापस रिसॉर्ट पहुंचे.जहां से वे लोग पंतनगर के लिए रवाना हुए.
दिल्ली के रवाना हुआ शाही परिवार. दिल्ली के लिए रवाना हुआ शाही परिवार
शाही परिवार रामनगर से वाया रोड पन्तनगर के लिए रवाना हुआ. पंतनगर एयरपोर्ट से शाही परिवार विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान शाही परिवार की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील किया था. साथ ही सड़कों पर भी जवानों की तैनाती की गई थी.