रामनगर: डिग्री कॉलेज के छात्रावास के बाथरुम में सांप घुसने से परिसर में हड़कंप मच गया. छात्रावास कर्मचारी ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग द्वारा सर्प विशेषज्ञों की टीम भेजकर सांप का सकुशल रेस्क्यू किया गया. वहीं, सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए सांप रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहें हैं.
बता दें कि पीजी महाविद्यालय के छात्रावास के बाथरुम में सोमवार शाम अचानक एक जहरीला सांप घुस गया. जिससे छात्रावास और कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. छात्रावास कर्मचारी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग ने सर्प विशेषज्ञों को मौके पर भेजकर सांप को रेस्क्यू कर लिया. गनीमत रही की सांप ने किसी को हानी नहीं पहुंचाई.