रामनगर:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के लिए व जैव विविधता के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है. लाखों पर्यटक इनके दीदार के लिए देश-विदेश से हर साल यहां पहुंचते हैं. कॉर्बेट के अलग-अलग जोन में पर्यटकों को सफारी कराने के लिए यहां पर 350 से ज्यादा जिप्सियां हैं. इनके जरिए पर्यटक सफारी का लुफ्त उठाते हैं. इन जिप्सियों के कॉर्बेट में चलने से यहां सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है.
प्रदूषण से वन्यजीवों को खतरा: वहीं रामनगर आये सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. रविन्द्र शुक्ला ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिम कॉर्बेट में वन्यजीवों की जान को अवैध व 12, 15 सालों से ज्यादा समय से चलाई जा रही जिप्सियों से निकलने वाले प्रदूषण से खतरा बना हुआ है. अधिवक्ता डॉ. रविंद्र शुक्ला ने आरोप लगाया कि डायरेक्टर, अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी अवैध जिप्सियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
डॉ. रविंद्र शुक्ला ने कहा कि यह एक बहुत गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जहां केंद्र और राज्य सरकार जैव विविधता को बढ़ाने के लिए एक ओर काम कर रहे हैं. बेहतर काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य और केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि यहां पर 350 से ज्यादा जिप्सियां कॉर्बेट के अलग-अलग जोन में चलाई जा रही हैं.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नहीं है चिंता: डॉ. रविंद्र शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तराखंड ने शायद इस बात पर जरा भी गौर नहीं किया कि जो जिप्सियां पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ से लाई जा रही हैं उनकी लाइफ कितनी है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रवींद्र शुक्ला ने कहा कि मेरी जानकारी में है कि इनमें से अनेक जिप्सियों का समय पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह कंडम जिप्सियां जिम कॉर्बेट के संरक्षित जोन के अंदर चलाई जा रही हैं. इनको चलाने से इनसे निकलने वाला प्रदूषण वन्यजीवों की जिंदगी को खतरा पैदा कर रहा है.