रामनगरः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त हो गया है. इस प्रशिक्षण में परीक्षकों को मूल्यांकन सम्बन्धी और अंकशीट सम्बन्धी किसी प्रकार की कोई त्रुटि न रहे, को लेकर प्रशिक्षित किया गया था. बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार 5 जून से पहले परीक्षा परिणाम घोषित करने की उम्मीद जतायी है.
शिक्षा परिषद 5 जून तक बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर देगा. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए रखा गया प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया. इस प्रशिक्षण में बोर्ड के अपर निदेशक, कुमाऊं गढ़वाल दोनों मंडलों के अपर शिक्षाधिकारी और उपनियंत्रकों ने भाग लिया.
प्रशिक्षण के अंतिम दिन कॉपी के मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए खास हिदायतें दी गयीं हैं. कॉपियों का मूल्यांकन सही हो, मार्कशीट सही बने इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि परीक्षा परिणाम बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या बोर्ड परिषद के सामने न आये.
शिक्षा परिषद के अपर निदेशक की मानें तो दसवीं, बारहवीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम सुप्रीमकोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष भी समय से घोषित करने की सम्भावना है. उन्होंने कहा कि 5 जून से पहले पहले बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.
यह भी पढ़ेंः हनुमान धाम पहुंची राज्यपाल, की उत्तराखंड के बिगड़े काम बनाने की कामना
आपको बता दें कि 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 20 अप्रैल से शुरू होना है, जिसके लिए 30 परीक्षा केंद्र प्रदेश में बनाये गये हैं. कॉपियों का मूल्यांकन साढ़े चार हजार परीक्षक करेंगे.