उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अल्मोड़ा सीट में बीजेपी कांग्रेस की बगावत शांत, रामनगर सीट पर कांग्रेस की मुश्किल बरकरार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी और कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद बगावत की बाढ़ आई है. फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस ने अल्मोड़ा सीट पर बगावत को शांत कर दिया लगता है. लेकिन रामनगर में कांग्रेस में बगावत बड़ा रूप लेती जा रही है. संजय नेगी ने रामनगर सीट से निर्दलीय लड़ने का मन बना लिया है.

uttarakhand assembly election 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Jan 28, 2022, 11:30 AM IST

अल्मोड़ा/रामनगर:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नामांकन के आखिरी दिन में पहुंचने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस में मान-मनौव्वल का दौर भी तेज हो गया है. एक ओर अल्मोड़ा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज विधानसभा उपाध्यक्ष को बीजेपी मनाने में जुटी है. वहीं मान-मनौव्वल के बाद कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है.

बीजेपी प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने टिकट नहीं मिलने से नाराज रघुनाथ चौहान को मनाने की बात कही है. शर्मा ने डिप्टी स्पीकर रघुनाथ चौहान को राम बताते हुए कहा कि लक्ष्मण उनके पैर पकड़ कर उन्हें मना लेगा. वहीं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. उन्होंने उनको मनाने का काम किया है. वह 32 साल से पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सेवा कर रहे हैं. अभी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र रावत की डोईवाला सीट पर दीप्ति रावत को टिकट मिलने की चर्चा, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

रामनगर में भी असंतोष:उधर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के घर सर्मथकों का जमावड़ा लगा है. ऐसा लगा रहा है कि संजय नेगी निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. दरअसल रामनगर सीट पर रणजीत रावत और संजय नेगी ने कांग्रेस से चुनाव लड़ने की तैयारी की थी. ऐन मौके पर हरीश रावत को टिकट दे दिया गया. फिर असंतोष को देखते हुए हरीश रावत का टिकट बदलकर लालकुआं कर दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस रामनगर सीट पर असंतोष को दबा नहीं पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details