रामनगर: शनिवार को उपजिलाधिकारी रामनगर हरगिरी गोस्वामी ने स्वर्गीय राम दत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं को लेकर लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सीएमएस को अस्पताल की समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
रामनगर के सरकारी अस्पताल में समस्याओं को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार को उपजिलाधिकारी हरगिरि गोस्वामी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में दवाईयां, अल्ट्रासाउंड, डॉक्टर की कमी, साफ- सफाई आदि बिंदुओं को लेकर उपजिलाधिकारी ने अस्पताल के सीएमएस से जानकारी ली. साथ उपजिलाधिकारी ने मरीजों का हाल-चाल जाना. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि रामनगर के सरकारी अस्पताल में बहुत सी खामियां हैं, जिन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दे दिए गए हैं.