उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

एसडीएम ने किया हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण, खामियों को दूर करने के दिए निर्देश - उपजिलाधिकारी हरगिरि

उपजिलाधिकारी हरगिरी गोस्वामी ने शनिवार को अचानक रामनगर के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सीएमएस को अस्पताल की समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

एसडीएम ने सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण.

By

Published : Jul 7, 2019, 12:04 PM IST

रामनगर: शनिवार को उपजिलाधिकारी रामनगर हरगिरी गोस्वामी ने स्वर्गीय राम दत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं को लेकर लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सीएमएस को अस्पताल की समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

एसडीएम ने सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण.

रामनगर के सरकारी अस्पताल में समस्याओं को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार को उपजिलाधिकारी हरगिरि गोस्वामी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में दवाईयां, अल्ट्रासाउंड, डॉक्टर की कमी, साफ- सफाई आदि बिंदुओं को लेकर उपजिलाधिकारी ने अस्पताल के सीएमएस से जानकारी ली. साथ उपजिलाधिकारी ने मरीजों का हाल-चाल जाना. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि रामनगर के सरकारी अस्पताल में बहुत सी खामियां हैं, जिन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

पढ़ें:गंगा से बरामद हुआ शव, गुजरात के डूबे युवक का होने की आशंका

एसडीएम हरगिरि गोस्वामी ने कहा कि रामनगर का ये सरकारी अस्पताल 100 बेड का अस्पताल है. लेकिन अस्पताल में मरीजों का अल्ट्रासाउंड पिछले कई महीनों से बंद है. अस्पताल का जनरेटर खराब होने के कारण अस्पताल में बिजली कटौती के समय कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे मरीजों को गर्मी से परेशान होना पड़ता हैं. जनरेटर को ठीक करने के लिए लगभग पौने दो लाख रुपये का खर्चा आना है. वहीं डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details