रामनगर: आईपीएल के 13वें सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की निलामी हुई. इस निलामी में उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों को खरीदा गया. इन्हीं में रामनगर के उभरते क्रिकेटर अनुज रावत को भी आईपीएल में अपना खेल दिखाने का मौका मिलेगा. आईपीएल के 13वें सीजन में अनुज रावत राजस्थान रॉयल की ओर से खेलेते दिखाई देंगे. राजस्थान रॉयल की फ्रेंचाइजी ने अनुज को 80 लाख रुपये में खरीदा है.
IPL के 13वें संस्करण में अपना जलवा दिखाएगा अनुज रावत. आईपीएल के 13वें सीजन में अनुज रावत के चयन से उनके घर में खुशी का माहौल है. राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा बनने की खबर जैसे ही रामनगर वासियों को मिली तो वे खुशी से झूम उठे. बता दें कि अनुज रावत रामनगर के रूपपुर गांव के रहने वाले हैं.
अनुज के पिता का नाम वीरेंद्र सिंह रावत है जो कि एक किसान हैं. अनुज रावत का आईपीएल में ब्रेस प्राइज 20 लाख रुपये था. जिससे उपर बोली लगाते हुए राजस्थान रॉयल की फ्रेंचाइजी ने अनुज को 80 लाख रुपये में खरीदा.
पढ़ें-विभागीय लापरवाही के चलते दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, सता रहा है बीमारी का डर
बांए हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर अनुज रावत 2012 से दिल्ली की टीम के लिए खेल रहे हैं. वे इन दिनों आंध्रप्रदेश में रणजी मैच खेल रहे हैं. अनुज रावत के पिता का कहना है कि अनुज के अंदर बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जुनून था. वे बताते हैं कि अपने सपने को पूरा करने के लिए अनुज ने दिन रात मेहनत की है जिसका नतीजा है कि आज उसका इतने बड़े स्तर के लिए चयन हुआ है.