रामनगर: रोडवेज बस अड्डे के पास सिटी इंटरनेट प्वाइंट साइबर कैफे से आरपीएफ की टीम ने अचानक छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है. आरपीएफ निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि युवक रेलवे टिकट की कालाबाजारी करता था. जिसके पास से एक लैपटॉप और रेलवे टिकट भी बरामद किये गए हैं. वहीं पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है.
बता दें कि पिछले तीन महीने से गणेश पाठक नाम का युवक अपने साइबर कैफे से भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से अवैध तरीके से टिकट बुक कर कालाबाजारी करता था. जिसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम ने अचानक छापा मार कर साइबर कैफे संचालक को हिरासत में ले लिया.