उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले युवक को RPF ने पकड़ा, लैपटॉप समेत कई टिकट बरामद - अवैध तरीके से रेलवे टिकट

रोडवेज बस अड्डे के पास सिटी इंटरनेट प्वाइंट साइबर कैफे से आरपीएफ की टीम ने अचानक छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है.

रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले युवक को RPF ने पकड़ा

By

Published : Feb 28, 2019, 5:51 PM IST

रामनगर: रोडवेज बस अड्डे के पास सिटी इंटरनेट प्वाइंट साइबर कैफे से आरपीएफ की टीम ने अचानक छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है. आरपीएफ निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि युवक रेलवे टिकट की कालाबाजारी करता था. जिसके पास से एक लैपटॉप और रेलवे टिकट भी बरामद किये गए हैं. वहीं पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है.

रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले युवक को RPF ने पकड़ा

बता दें कि पिछले तीन महीने से गणेश पाठक नाम का युवक अपने साइबर कैफे से भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से अवैध तरीके से टिकट बुक कर कालाबाजारी करता था. जिसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम ने अचानक छापा मार कर साइबर कैफे संचालक को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें:शिवरात्री: गंगाजल लेने धर्मनगरी पहुंचे रहे शिव भक्त, हाई अलर्ट पर कांवड़ यात्रा मार्ग

काशीपुर आरपीएफ निरीक्षक ओमप्रकाश मीना ने बताया कि पिछले काफी समय से रेलवे के टिकटों की बुकिंग को लेकर शिकायतें मिल रहीं थी. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गणेश पाठक को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप और कुछ ट्रेन के टिकट भी बरामद किए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी को आरपीएफ पूछताछ के लिए अपने साथ काशीपुर कार्यालय ले गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details