रामनगर/धनौल्टी: नैनीताल के रामनगर में एआरटीओ विमल पांडे बुधवार को एक्शन में दिखें. लगातार यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग की सूचनाओं पर सुबह ही एआरटीओ ने रामनगर के कानियां गांव में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एआरटीओ को सुबह-सुबह देख कर यात्री वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया. कई वाहन तो वापस लौट गए, लेकिन कुछ वाहन हत्थे चढ़ गए, जिनमें सवारियां खचाखच भरी हुई थी, जिनके विभाग ने चालान किए.
एआरटीओ विमल पांडे ने कहा कोरोना को ध्यान में रखते हुए यात्री वाहनों का विषेश चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान यात्री वाहनों के कागज एवं फिटनेस देखी जा रही है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि यात्री वाहन ओवरडोल न चलें. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा एक वाहन को सीज किया गया है, साथ ही 12 से ज्यादा चालान किए हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.