रामनगर: जनपद के वन प्रभाग के देचोरी रेंज में अब जल्द ही पर्यटकों के लिए पीसीआर यानी (पोलगढ़ कंजरवेशन रिजर्व) लाइब्रेरी खुलने जा रही है. जिसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है.
किताबों के जरिए सैलानी प्रकृति से होंगे रूबरू. रामनगर वन प्रभाग का देचोरी रेंज इन दिनों हर कार्य के लिए चर्चा में बना हुआ है. यह कार्य चाहे क्षेत्र में सोलर फेंसिंग का हो या फिर लेंटाना (कुरी) के उन्मूलन कार्य के लिए हो. इस कार्य से देचोरी रेंज वन प्रभाग रामनगर का हर क्षेत्र में मान बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें:महाराज बोले राज्य में अब मेडिकल टूरिज्म पर जोर, आर्थिक मजबूती के साथ बढ़ेगा रोजगार
बता दें कि अब देचोरी रेंज में आने वाले पर्यटकों को जल्द ही प्रकृति के सैर के बीच किताबें पढ़ने को मिलेंगी. जिसको लेकर देचोरी रेंज में पीसीआर लाइब्रेरी यानी (पोलगढ़ कंजरवेसन रिजर्व) बनाया जा रहा है. इस विसय में जानकारी देते हुए देचोरी रेंज की अधिकारी किरन ग्वासाकोटि ने बताया कि इस पीसीआर लाइब्रेरी का कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है. जिसका लंबित कार्य भी तेजी से चल रहा है. किरन ग्वासाकोटि ने बताया कि इसका मकसद प्रकृति के बीच में पर्यटकों को ज्ञानार्जन के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराना है. जिससे लोगों के लिए नेचर से घुलना और आसान होगा. यहां 2 बोर्ड भी लगाए गए हैं. जिन बोर्डों पर आस-पास के क्षेत्रों की जानकारी के साथ ही प्रकृति को लेकर जागरूक भी किया गया है.