रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के नाराज जिप्सी चालकों ने विधायक प्रतिनिधि का रानीखेत रोड पर पुतला फूंक कर रोष व्यक्त किया. जिप्सी रोटेशन प्रक्रिया पर जिप्सी चालक और गांव के लोगों ने सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने होटल एवं रिजॉर्ट्स एसोसिएशन से सांठगांठ कर जिप्सी रोटेशन प्रक्रिया को गोपनीय ढंग से बदलने का काम किया है. नाराज लोगों ने जुलूस निकालकर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के प्रतिनिधि मदन जोशी का पुतला फूंका. साथ ही सभी ने कॉर्बेट प्रशासन से रोटेशन प्रक्रिया बेहतर करने की मांग की है.
कॉर्बेट में जिप्सी रोटेशन प्रक्रिया में गड़बड़ी. पढ़ें-GROUND REPORT: देहरादून में जाम की समस्या आम, परेशान हो रही अवाम, नया ट्रैफिक प्लान धड़ाम
शनिवार को जिप्सी चालक और एडीसी गांव के लोग कॉर्बेट कार्यालय में एकत्रित हुए. उन्होंने कहा कॉर्बेट में जिप्सियों की रोटेशन प्रक्रिया चलती थी. रोटेशन प्रक्रिया में सभी लोगों को रोजगार मिलता था. लेकिन विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने शुक्रवार की रात अफसरों व होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर पूरी प्रक्रिया ही बदल दी है.
पढ़ें-BJP के हुए निर्दलीय MLA राम सिंह कैड़ा, 100 से ज्यादा समर्थकों संग बलूनी ने दिलाई सदस्यता
आरोप लगाया गया कि रोटेशन प्रणाली में किसी भी जिप्सी को बुक करने का ऑप्शन दिया गया है. जबकि रोटेशन प्रक्रिया के अनुसार पंजीकृत प्रत्येक जिप्सी को बारी-बारी से बुक किया जाना था. आज छुट्टी होने के कारण कॉर्बेट के डायरेक्टर के कार्यालय के बाहर ज्ञापन दीवार पर चस्पा किया गया है. जिसमें रोटेशन प्रक्रिया को बेहतर करने की मांग की गई है. जिप्सी चालकों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहींं मानी जाती वह तब तक लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.