उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बुआखाल नेशनल हाईवे का बदला गया नाम, अब एनएच-121 नहीं 309 के नाम से जानेंगे लोग - बुआखाल नेशनल हाईवे

काशीपुर-बुआखाल नेशनल हाईवे के नाम को बदलकर अब एनएच-121 से 309 कर दिया गया है. हाईवे कहां से शुरू हुआ है और उस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति क्या है, इस आधार पर नए नंबर जारी किए गए हैं. अब जो नेशनल हाईवे के नंबर होंगे वो पूरी तरह एक सीरीज में क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के आधारित होंगे.

ramnagar
बुआखाल नेशनल हाईवे

By

Published : Jun 11, 2020, 1:49 PM IST

रामनगर: कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले काशीपुर-बुआखाल नेशनल हाईवे के नाम को बदलकर अब एनएच-121 से 309 कर दिया गया है. वहीं, हाईवे का नंबर बदलने के बाद अब हाईवे पर लगे बोर्ड पर भी नंबर बदलने की कार्रवाई जल्द शुरू होने वाली है.

बुआखाल नेशनल हाईवे.

पढ़ें-खुशखबरी: ग्रुप-सी के 1016 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय अब नेशनल हाईवे का नंबर को बदल दिया है, नए नंबरों में भौगोलिक क्षेत्र का खास ध्यान रखा गया है. पूर्व में नेशनल हाईवे के नंबरों में कुछ खामियां पाई गई थी, जिसे अब सरकार ने दूर कर दिया है. हाईवे कहां से शुरू हुआ है और उस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति क्या है, इस आधार पर नए नंबर जारी किए गए हैं. अब जो नेशनल हाईवे के नंबर होंगे वो पूरी तरह क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के आधार पर एक सीरीज में होंगे, जिससे इन नंबरों को याद रखने में आसानी भी रहेगी.

एनएच के अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती ने बताया कि हाईवे का नंबर बदल गया है. जिसके बाद एनएच-121 अब एनएच-309 के नाम से जाना जाएगा. साथ ही यह व्यवस्था पूरे भारत में लागू की जा रही है. ऐसे में अब हाईवे पर लगे पुराने बोर्डों को बदले जाने का काम भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details