हल्द्वानी/रामनगर:नैनीताल जिले को प्रशासन ने पूरी तरह से रेड जोन घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम को पूरी तरह से सतर्क कर दिया है. वहीं रामनगर में कोरोना के लगभग 18 नए मामले सामने आए हैं.
नैनीताल जिला, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रेड जोन घोषित होने के बाद जिले में आज से कई व्यवस्थाएं बदल जाएंगी. जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया, कि जिले के बाजार प्रातः 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे. इसके अलावा आवश्यक सेवाओं के जनपद के सभी सरकारी दफ्तर प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे. प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारी, कार्यालय मे मौजूद रहेंगे. इसके अलावा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति 33 प्रतिशत ही रहेगी. जिलाधिकारी ने बताया, कि कार्यालय में सामाजिक दूरी और साफ-सफाई के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे से यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित रहेंगे.