उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैनीताल रेड जोन घोषित, रामनगर में कोरोना के 18 नए मामले

प्रदेश में कोरोना के 18 नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 907 हो गई है. वहीं, नैनीताल को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. बात करें अगर रामनगर की तो यहां कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं.

uttarakhand corona virus
उत्तराखंड में बढ़ें कोरोना के मामले

By

Published : Jun 1, 2020, 9:01 AM IST

हल्द्वानी/रामनगर:नैनीताल जिले को प्रशासन ने पूरी तरह से रेड जोन घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम को पूरी तरह से सतर्क कर दिया है. वहीं रामनगर में कोरोना के लगभग 18 नए मामले सामने आए हैं.

नैनीताल जिला, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रेड जोन घोषित होने के बाद जिले में आज से कई व्यवस्थाएं बदल जाएंगी. जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया, कि जिले के बाजार प्रातः 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे. इसके अलावा आवश्यक सेवाओं के जनपद के सभी सरकारी दफ्तर प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे. प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारी, कार्यालय मे मौजूद रहेंगे. इसके अलावा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति 33 प्रतिशत ही रहेगी. जिलाधिकारी ने बताया, कि कार्यालय में सामाजिक दूरी और साफ-सफाई के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे से यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः उत्तराखंड सीएम सहित पूरी कैबिनेट होगी क्वारंटाइन, होगी जांच

बात करें अगर रामनगर की तो यहां अब तक 18 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 907 हो गई है. डॉ जोशी के मुताबिक पॉजिटिव आए लोगों में मोहल्ला बंबाघेर निवासी एक महिला भी है, जो राजस्थान से आई थी. इसके साथ ही माया रामपुर कोटाबाग का एक युवक दिल्ली से आया था. ग्राम पटरानी नंबर चार निवासी एक महिला नजफगढ़ दिल्ली से आई थी. उसके साथ एक छह साल का बच्चा भी आया था. ग्राम चोरपानी निवासी युवक जो मुंबई से आया था, वो भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. शिवनाथपुर नई बस्ती निवासी जो सहारनपुर से आया था, वो भी कोरोना पॉजिटिव है. पीरूमदारा की एक महिला दिल्ली से आई थी, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ग्राम मदनपुर निवासी युवक हैदराबाद से आया था वो भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details