रामनगर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन की वजह से रामनगर में कश्मीर से आए 42 व्यापारी फंसे हुए हैं. दरअसल, ये व्यापारी रामनगर में फेरी लगाकर अपना सामान बेचते थे. लॉकडाउन के कारण ये यहां फंसे हुए हैं. व्यापारियों ने रामनगर प्रशासन से रोजे शुरू होने से पहले घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.
रामनगर: कश्मीरी व्यापारियों ने लगाई घर वापस भेजने की गुहार - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन की वजह से रामनगर में कश्मीर से आए 42 व्यापारी फंसे हुए हैं. व्यापारियों ने रामनगर प्रशासन से रोजे शुरू होने से पहले घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें:रमजान में घर पर करें इबादत, लॉकडाउन का किया उल्लंघन तो होगी सख्त कार्रवाई
बता दें कि रामनगर में फंसे 42 व्यापारियों ने उनके घर कश्मीर पहुंचा देने की गुहार लगाई. इन व्यापारियों का कहना है कि चाहे कश्मीर में उन्हें क्वारंटीन ही करवा दिया जाए. लॉकडाउन के चलते इन्हें यहां दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कश्मीर से आए उन्हें एक महीने से ज्यादा हो गया है. इनके सामने अब रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो रहा है. जिसके चलते इन 42 व्यापारियों ने प्रशासन से घर वापस भेजने की गुहार लगाई है. वहीं व्यापारियों ने आज रामनगर तहसील पहुंचकर प्रशासन से मीडिया के माध्यम से ये बात रखी.