रामगनर:कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज के अंतर्गत पम्पापुरी,पीडब्ल्यूडी के पास में तटबंध बनाया जा रहा है. यहां तटबंध बनाये जाने के तरीकों को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. लोगों का कहना है कि ऐसा करने से आने वाले समय में और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं मामले में कॉर्बेट के निदेशक ने कहा कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि यहां के क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी कि इस इलाके में तटबंध बनाये जाएं. लोगों का कहना था कि बरसात के समय पानी उनके घरों में घुस जाता है. जिसे देखते हुए विधायक के निर्देश पर कॉर्बेट प्रशासन बिजरानी रेंज में तटबंध बना रहा है. लेकिन क्षेत्रवासियों ने तटबंध बनाए जाने की कार्यप्रणाली को लेकर बिजरानी रेंज के अधिकारियों पर सवाल उठाए हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि तटबंध बनाने के लिए मजदूर यहां खुदाई कर पत्थर निकाल रहे हैं और उन्ही पत्थरों को तटबंध बनाने में इस्तेमाल कर रहे हैं.
पढ़ें-राजधानी में CCTV कैमरे की स्थिति को लेकर सख्त हुए DIG, कही ये बड़ी बात