उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कॉर्बेट में तटबंध निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, क्षेत्रवासियों में आक्रोश - Irregularity in construction of embankment

कॉर्बेट प्रशासन बिजरानी रेंज में तटबंध बना रहा है. लेकिन क्षेत्रवासियों ने तटबंध बनाए जाने की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. क्षेत्रवासियों ने मामले में बिजरानी रेंज के अधिकारियों पर अनियमितता के आरोप लगाये हैं.

irregularity-in-construction-of-embankment-in-pampapuri
पम्पापुरी में तटबंध निर्माण में अनियमितता जा रही अनियमितता

By

Published : Feb 3, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:37 PM IST

रामगनर:कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज के अंतर्गत पम्पापुरी,पीडब्ल्यूडी के पास में तटबंध बनाया जा रहा है. यहां तटबंध बनाये जाने के तरीकों को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. लोगों का कहना है कि ऐसा करने से आने वाले समय में और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं मामले में कॉर्बेट के निदेशक ने कहा कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पम्पापुरी में तटबंध निर्माण में अनियमितता की शिकायत.

बता दें कि यहां के क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी कि इस इलाके में तटबंध बनाये जाएं. लोगों का कहना था कि बरसात के समय पानी उनके घरों में घुस जाता है. जिसे देखते हुए विधायक के निर्देश पर कॉर्बेट प्रशासन बिजरानी रेंज में तटबंध बना रहा है. लेकिन क्षेत्रवासियों ने तटबंध बनाए जाने की कार्यप्रणाली को लेकर बिजरानी रेंज के अधिकारियों पर सवाल उठाए हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि तटबंध बनाने के लिए मजदूर यहां खुदाई कर पत्थर निकाल रहे हैं और उन्ही पत्थरों को तटबंध बनाने में इस्तेमाल कर रहे हैं.

पढ़ें-राजधानी में CCTV कैमरे की स्थिति को लेकर सख्त हुए DIG, कही ये बड़ी बात

सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि तटबंध आम जनता के घरों में मलबा घुसने से रोकने के लिए बनाये जा रहे हैं, मगर जिस तरह से ये तटबंध बनाये जा रहे हैं इससे भविष्य में और बड़ी परेशानियां खड़ी होंगी. उन्होंने मौके से ही खुदाई कर पत्थर निकालकर तटबंध बनाने को अनियमितता बताया. उन्होंने कहा यह बहुत गंभीर विषय है. निदेशक को इसकी जांच करनी चाहिए .

पढ़ें-BJP नेताओं ने फिर कराई पार्टी की किरकिरी, प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े विधायक और जिला महामंत्री

वहीं इस मामले में कॉर्बेट के निदेशक का कहना है कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अगर इस तरह का कोई काम किया जा रहा है तो उसकी जांच की जाएगी, जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 3, 2020, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details