रामनगर: उत्तराखंड में पेड़ की एक ऐसी प्रजाति देखने को मिली जिसे छूने से पेड़ में कंपन होने लगता है. इस पेड़ का नाम गार्डेनिया थुनबर्गिया है. यह पेड़ बहुत ही कम संख्या में पाया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार यह पेड़ कुछ मायनों में अत्यंत लाभदायक होता है.
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी इलाके में एक पेड़ की इस हरकत को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं. यहां के जंगल में गार्डेनिया थुनबर्गिया नाम का पेड़ पाया जाता है. ये पेड़ हाथ लगाते ही कांपने लगता है. ग्रामीणों की मानें तो इस पेड़ की संख्या सीमित है. वन गुर्जर नवाबउद्दीन बताते हैं कि जब भैंसों की थन से खून निकलता है तो इस पेड़ का इस्तेमाल उपचार के लिए किया जाता है. नवाब बताते हैं कि इसमें बरसात में फल आते हैं. फलों का इस्तेमाल सब्जी के रूप में भी किया जाता है.