रामनगर: सल्ट से देहरादून ट्रेनिंग में भाग लेने जा रहे सरकारी डॉक्टर की कार में अचानक आग लग गई. लेकिन दंपति सही समय पर कार से बाहर आ गए और सुरक्षित हैं. वहीं, जब तक दमकल विभाग ने कार में लगी आग पर काबू पाया तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.
बता दें कि रामनगर में सोमवार की दोपहर को रिंगोड़ा क्षेत्र के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि सल्ट के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉ. सौरभ अपनी पत्नी के साथ देहरादून में होने वाली ट्रेनिंग में शिरकत करने के लिए निकले थे. जब रामनगर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर रिंगोड़ा क्षेत्र में तकनीकी खराबी के कारण कार बंद हो गई.