रामनगर:तापमान बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में जंगलों के धधकने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ रेंज में आजकल ग्रामीणों को वनाग्नि और वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जंगल में आग लगने से बहुमूल्य संपदा के अलावा वन्यजीवों का जीवन प्रभावित होता है. साथ ही जंगलों की आग और दोहन से जलवायु भी प्रभावित होती है. जिसका मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
बता दें कि कॉर्बेट प्रशासन और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा इन दिनों वनाग्नि की घटनाओं और वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में वाइल्ड लाइफ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रामनगर में संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसमें वक्ताओं ने वन्यजीवों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से जंगलों को आग से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया.