उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत रावत ने बांटा राशन

कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत रावत ने लॉकडाउन के समय रामनगर क्षेत्र में भूखे और असहाय लोगों को राशन वितरित किया.

ramnagar news
पूर्व विधायक रणजीत रावत कर रहे गरीबों की सहायता.

By

Published : Apr 24, 2020, 12:11 PM IST

रामनगर: विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे रणजीत रावत का इस लॉकडाउन के समय में यह प्रयास है कि कोई रामनगर क्षेत्र में भूखा ना रहे. लॉकडाउन के समय में लोगों को रामनगर क्षेत्र में खाद्य सामग्री वितरित करने का सिलसिला जारी है.

पूर्व विधायक रणजीत रावत कर रहे गरीबों की सहायता.

पूर्व विधायक रणजीत रावत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का आदेश है कि, लॉकडाउन के समय कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाएं और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें. ये ही प्रयास इस कोरोना महामारी में रामनगर क्षेत्र में चल रहा है.

यह भी पढ़ें:मोदी कैंटीन में दाल बनाते दिखे MLA शुक्ला, गरीबों को परोसा भोजन

रणजीत रावत के नेतृत्व में आज रामनगर के छोई पड़ाव में राहत सामग्री वितरित की गई. रावत के साथ ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, गिरीश पाण्डे, राजू आर्या मौजूद रहे. टेड़ा रोड रामनगर में सभासद विमला आर्या, वीरेंद्र तिवारी मौजूद रहे. हनुमानगढ़ी, पैठपड़ाव में सभासद खस्टी नंदन जोशी और पंकज पाण्डे मौजूद रहे.

मालधन में कुमुगडार, ढेला बेराज, बेलघट्टी गुज्जर खत्तों में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई है. मालधन गुज्जर खत्ते में गुलाम नवी, मोहम्मद याकूब, शमशेर अली मौजूद रहे. रणजीत रावत ने बताया की ग्राम रिंगोडा में घर-घर जाकर मास्क वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details