रामनगर: शहर के एक सरकारी स्कूल के आलमारी से कोबरा सांप निकल आया. जिससे स्कूल में हड़कंप मचा गया. स्कूल प्रशासन की ओर से वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.
सरकारी स्कूल में निकला कोबरा सांप. पढ़ें-यहां सजा के साथ खाना बनाना सीख रहे कैदी, बनेंगे नेशनल शेफ
मामला रामनगर के जस्सागांजा गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का है. जहां जहरीले कोबरा सांप की दस्तक से स्कूल में हड़कम्प मच गया. गनीमत रही कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पुहंचाया. दरअसल, कुछ किताबें लेने के लिए प्रधानाचार्य अपने कक्ष में बने स्टोर रूम में गए थे, तभी आलमारी से सांप के फुंफकारने की आवाज आई. उन्होंने देखा की अलमारी में सांप बैठा हुआ है. जिसके बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया.
तत्काल स्कूल प्रशासन ने लोगों को कक्ष से बाहर कर कमरे को बंद कर दिया और वन विभाग को जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर दिया. कश्यप ने बताया कि सांप को जंगल में छोड़ा जाएगा.