उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोसी रेंज में पर्यटकों को जल्द मिलेगा वाटिका और पंचवटी का आनंद, चीफ कंजरवेटर ने किया दौरा - उत्तराखंड पर्यटन समाचार

रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज में जल्द ही पर्यटकों को वाटिका, पंचवटी और बैठने के लिए पार्क का आनंद मिलेगा. चीफ कंजरवेटर दीपचंद आर्या ने इन स्थलों का निरीक्षण किया. आर्या ने कार्य जल्दी करने के निर्देश दिए.

Ramnagar Forest News
रामनगर फॉरेस्ट समाचार

By

Published : May 19, 2022, 2:02 PM IST

रामनगर:वन प्रभाग के कोसी रेंज में बन रहे सिटी फॉरेस्ट का चीफ कंजरवेटर दीपचंद आर्या ने निरीक्षण किया. आर्या ने सिटी फॉरेस्ट के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए.

पश्चिमी वृत्त के चीफ कंजरवेटर दीप चंद्र आर्या रामनगर वन विभाग के कार्यालय में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कॉर्बेट के डायरेक्टर नरेश कुमार, रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह साही के साथ बैठक की. उन्होंने अधीनस्थों को वनाग्नि को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज में पर्यटकों के लिए बन रहे सिटी फॉरेस्ट का निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ें: डोईवाला: BJP नेता दीवान सिंह के भाई पर गुलदार का हमला, 2 वनकर्मी भी घायल

इस दौरान दीप चंद्र आर्या ने कहा कि कोसी रेंज में सिटी फॉरेस्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसमें पर्यटकों के लिए वाटिका, पंचवटी और बैठने के लिए पार्क बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिटी फॉरेस्ट 2 साल में लोगों के लिए बनकर तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details