रामनगर:कोतवाली के छोई ग्राम में 2 अक्टूबर को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि गार्डन संचालक के दिल्ली निवासी पार्टनर ने ही जमीन और लेन-देन की रंजिश में शूटरों से उस पर जानलेवा हमला करवाया. इसके एवज में शूटरों को 10 लाख रुपये दिए जाने थे. वहीं, हमले का मुख्य साजिशकर्ता और एक शूटर फरार है.
गार्डन संचालक पर जानलेवा हमला. रामनगर कोतवाली में बुधवार को एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि 2 अक्टूबर को बलवीर गार्डन संचालक चंद्रशेखर टम्टा को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. गंभीर टम्टा का हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसपी ने कहा कि बलवीर गार्डन के पास 70 एकड़ जमीन है. जिसमें महेश आगारी की 67 एकड़ और चन्द्रशेखर की 3 एकड़ जमीन है.
पढ़ें:कुलपति ने चुनाव आयुक्त को भेजा पत्र, कहा- प्राध्यापकों और कर्मचारियों को रखा जाए चुनाव ड्यूटी से बाहर
इस 70 एकड़ जमीन की देख-रेख चन्द्रशेखर टम्टा करता है. महेश अगारी दिल्ली में रहता है और वह बहुजन समाज पार्टी का नेता भी है. महेश अगारी फार्म की जमीन को बेचना चाहता था, लेकिन चन्द्रशेखर टम्टा जमीन को बेचने नहीं दे रहा था. इसके अलावा महेश की 21 बीघा जमीन चन्द्रशेखर टम्टा ने बिकवाई थी जिसका पैसा भी चन्द्रशेखर ने नहीं दिया था. जिस कारण दोनों में रंजिश बढ़ गई.
इसके बाद महेश आगारी ने चंद्रशेखर को रास्ते से हटाने के लिए अदनान, कामरान और इरशाद को 10 लाख रुपए की सुपारी दी. दो अक्तूबर को अदनान दोनों शूटरों को लेकर गार्डन पहुंचा. जहां अदनान गार्डन के बाहर खड़ा हो गया और कमरान व इरशाद गार्डन में घुस गए. इरशाद ने जैसे ही चंद्रशेखर को बातों में उलझाया, कामरान ने पिस्टल से टम्टा को दो गोलियां मार दी. गनिमत रही कि उसकी जान बच गई, लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, एसपी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए कोतवाल रवि सैनी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसके बाद इरशाद अली नामक अभियुक्त को नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. जबकि दिल्ली में छिपे दो अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही तीसरा अभियुक्त महेश आगारी भी फरार चल रहा है, जिसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.