उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मंदिर में घुसा गुलदार, वॉच टॉवर पर चढ़कर युवक ने बचाई जान - Rescue

मंदिर में पूजा करने गए युवक की जान उस समय आफत में आ गई जब  मंदिर में अचानक एक गुलदार आ गया. गुलदार को देखते ही युवक जान बचाने के लिए पास के वन विभाग के वॉच टॉवर पर चढ़ गया.

रेस्क्यू के बाद दोस्तों के साथ पीड़ित,युवकआशीष.

By

Published : Apr 12, 2019, 1:36 PM IST

रामनगर: नगर के गूलर सिद्ध मंदिर में पूजा करने गए युवक की जान उस समय आफत में आ गई जब मंदिर में अचानक एक गुलदार आ गया. गुलदार को देखते ही युवक जान बचाने के लिए पास के वन विभाग के वॉच टॉवर पर चढ़ गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने युवक को रेस्क्यू कर टॉवर से सही सलामत नीचे उतारा.

मामले की जानकारी देतें रेन्जाधिकारी और पीड़ित,युवक

बता दें कि बीते गुरुवार की शाम आशीष पहाड़ की चोटी पर स्थित गूलर सिद्ध मंदिर में पूजा करने गया था. मंदिर में आशीष पूजा-पाठ में लगा हुआ था, तभी अचानक उसे मंदिर के बाहर झाड़ियों में किसी के चलने की आहट सुनाई दी. उठकर देखने पर उसे सामने से एक गुलदार आता दिखाई दिया. आनन-फानन में जान बचाने के लिए आशीष पास में स्थित वन विभाग के वॉच टावर पर चढ़ गया जिसके बाद उसने राम नगर कोतवाली और अपने दोस्तों को फोन कर मदद मांगी.

ये भी पढ़े: बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में खुद डूबा युवक, मौत

सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहु़ंच कर गुलदार को भगाने के लिए 8 राउंड फायरिंग की. जिसके बाद स्थानीय गांव वालों ने टॉवर से युवक को नीचे उतारा.
गौरतलब है कि आशीष रेस्क्यू टीम के इंतजार में 4 घंटे तक वॉच टावर पर खड़ा रहा. रात के अंधेरे में युवक को रेस्क्यू कर बचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details