रामनगर: ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे विद्यालय में भगदड़ मच गई. इस दौरान मधुमक्खियों ने लगभग 20 बच्चों को अपना शिकार बनाया. जिसमें 4 बच्चे और 1 अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें:Budget 2019: आयकर छूट की सीमा हुई दोगुनी
घटना उस वक्त की है जब मंगलवार की दोपहर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदयपुरी में बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान किसी अराजक तत्व ने स्कूल के पास लगे मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर से वार कर दिया. जिससे मधुमक्खियों ने पास के स्कूल में अध्यापकों और पढ़ाई कर रहे बच्चों को अपना शिकार बनाया. मधुमक्खियों के काटने से लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिसमें 1 अध्यापक और 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें:फरवरी में उधम सिंह नगर में रैली कर सकते हैं पीएम मोदी
रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक प्रशांत कौशिक ने सभी गंभीर घायलों का उपचार किया. प्रशांत कौशिक ने बताया कि उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती अध्यापक और बच्चों की हालत में सुधार है.