उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के साथ की बैठक, शांतिपूर्ण ढंग की ईद मनाने की अपील - मुस्लिम समुदाय के साथ प्रशासन की बैठक

रामनगर में आज ईद के त्योहार को लेकर प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के साथ एक बैठक की. जिसमें उपजिलाधिकारी ने लोगों से कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्वक ईद मनाने की अपील की.

ramnagar news
ईद को लेकर प्रसासन ने की बैठक.

By

Published : Jul 23, 2020, 10:09 PM IST

रामनगर: आगामी ईद के त्योहार को लेकर प्रशासन ने आज मुस्लिम समुदाय के साथ एक बैठक की. जिसमें गणमान्य लोगों के साथ-साथ आम जनता भी बैठक में शामिल हुई. बैठक में उपजिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. उसी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और एक जगह पर भीड़ न लगाएं. उन्होंने पहले की तरह आदेश का पालन करते हुए लोगों से नमाज अदा करने की अपील की.

ईद को लेकर प्रशासन ने की बैठक.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ते ही अस्पताल की व्यवस्था ध्‍वस्‍त, वीडियो वायरल

बता दें कि आने वाले दिनों में ईद का त्योहार है. ऐसे में पुलिस की मुस्लिम समुदाय से अपील रही कि वे भीड़-भाड़ इकट्ठा न होने दें और पहले की तरह ही आदेशों के अनुसार नमाज अदा करें. इस विषय पर उपजिलाधिकारी रामनगर विजयनाथ शुक्ल ने बैठक में लोगों से कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए एतियातन सरकार के निर्देशों का पालन करना आवश्यक है.

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार सभी शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. साथ ही कहा कि इस महामारी से बचते हुए ही ईद के त्योहार को मनाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details