रामनगर: वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले टेड़ा गांव में एक घायल बाघिन लगातार देखी जा रही है. जिसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों के लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. इस दौरान पर्यटकों द्वारा बाघिन और उसके बच्चों की फोटो और वीडियो भी ली जा रही है. जिसे देखते हुए वन विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.
वन विभाग ने इस क्षेत्र में बाघिन की फोटो खींचने पर पकड़े जाने पर वाइल्ड वन्यजीव अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही घायल बाघिन के क्षेत्र में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. घायल बाघिन का एक वीडियो 2 दिन पहले एक पर्यटक ने बनाया था. बता दें वन विभाग की टीम द्वारा लगातार उपकरणों के माध्यम से घायल बाघिन जिसके नाक और आंख में घाव के निशान देखे गए हैं, उस पर लगातार नजर रखी जा रही है.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई