रामनगर:नगर में कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. रामनगर में दो दिन पहले ही दो क्षेत्रों को प्रशासन ने सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया था. साथ ही उसी क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने 98 लोगों की सैंपलिंग की. जिसमें से 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
जहां एक ओर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रामनगर में भी अब कोरोना तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. बीते दिनों एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रामनगर बाजार की दो गलियों को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. जिसमें से स्वास्थ विभाग की टीम ने 98 लोगों की सैंपलिंग की थी. जिसमें से 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.