उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आर्टिफिशियल इनक्यूबेशन से निकाले अजगर के अंडों से 10 बच्चे, बने आकर्षण का केंद्र - रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी

दो महीने पहले वन विभाग तराई पश्चिमी को बाजपुर आबादी क्षेत्र में मीले अजगर के 23 अंडों में से 10 बच्चे निकाल आए हैं. जिसको अब कुछ दिनों के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ramnagar news
अजगर के अंडों से निकले 10 बच्चे.

By

Published : Jul 31, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 5:08 PM IST

रामनगर: दो महीने पहले वन विभाग तराई पश्चिमी को बाजपुर आबादी क्षेत्र में अजगर के 23 अंडे मिले थे. जिन्हें विभाग की टीम सुरक्षा की दृष्टि से रामनगर ले आई. जिसके बाद विभाग ने अंडों का आर्टिफिशियल इनक्यूबेशन किया, जिसमें से अजगर के 23 अंडों में से आज 10 बच्चे निकले हैं.

अजगर के अंडों से निकले 10 बच्चे.

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी को दो महीने पहले बाजपुर क्षेत्र में एक किसान के खेत में अजगर के अंडे होने की सूचना मिली थी. जिस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से विभागीय कर्मचारियों ने अंडों को वहां से उठाकर पास के जंगल किनारे रख दिया. इस विषय मे जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि दो दिन तक विभाग की टीम ने उन अंडों को मॉनिटर किया. वहीं, जब टीम ने देखा कि अजगर की मां अंडों के पास नहीं आई, तो उन अंडों को रामनगर लाया गया.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू

बागड़ी ने बताया कि जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह लेकर उन अंडों को आर्टिफिशियल इनक्यूबेशन में टेंप्रेचर के हिसाब से दो महीने तक रखा गया. जिसके बाद आज अजगर के 23 अंडों से 10 बच्चे निकल चुके हैं. जिनको कुछ दिनों के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा. इसके साथ ही बताया कि अजगर के बच्चे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

Last Updated : Jul 31, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details