रामनगर: दो महीने पहले वन विभाग तराई पश्चिमी को बाजपुर आबादी क्षेत्र में अजगर के 23 अंडे मिले थे. जिन्हें विभाग की टीम सुरक्षा की दृष्टि से रामनगर ले आई. जिसके बाद विभाग ने अंडों का आर्टिफिशियल इनक्यूबेशन किया, जिसमें से अजगर के 23 अंडों में से आज 10 बच्चे निकले हैं.
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी को दो महीने पहले बाजपुर क्षेत्र में एक किसान के खेत में अजगर के अंडे होने की सूचना मिली थी. जिस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से विभागीय कर्मचारियों ने अंडों को वहां से उठाकर पास के जंगल किनारे रख दिया. इस विषय मे जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि दो दिन तक विभाग की टीम ने उन अंडों को मॉनिटर किया. वहीं, जब टीम ने देखा कि अजगर की मां अंडों के पास नहीं आई, तो उन अंडों को रामनगर लाया गया.