पिथौरागढ़: गर्मी शुरू होते ही पेयजल मंत्री प्रकाश पंत के विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ में पानी को लेकर हाहाकार मचना शुरू हो गया है. जिला मुख्यालय समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों के लोग दो बूंद पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. पेयजल मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन बड़ी पेयजल योजनाएं चल रही है. बावजूद इसके लोगों का गला तर नहीं हो रहा है.
बता दें कि पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में जल संस्थान को जल आपूर्ती के लिए प्रतिदिन 12 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है. लेकिन तमाम इंतजाम के बावजूद विभाग को मात्र 8 एमएलडी पानी ही मिल पा रहा है. ऑलवेदर रोड के निर्माण कार्य के कारण जिले की सबसे पुरानी घाट पम्पिंग पेयजल योजना से भी पानी मिलना बंद हो गया है.