पिथौरागढ़: दारमा घाटी में बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई है. भारी बर्फ गिरने से दारमा घाटी में बसे ग्रामीणों की दिक्कतों में भी खासा इजाफा हो गया है. दारमा घाटी को जोड़ने वाली रोड जगह-जगह हुए लैंडस्लाइड के कारण बंद पड़ी है. रोड बंद होने से सबसे अधिक दिक्कत बीमार लोगों को हो रही है. दारमा घाटी में 3 साल का बच्चा बीमार है. जिसे इलाज की तत्काल जरूरत है. बीमार बच्चे के परिजनों ने एक वीडियो जारी कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
पिथौरागढ़ की दारमा घाटी में हुई भारी बर्फबारी ने हजारों लोगों की जिंदगी को पटरी से उतार दिया है. खासकर बीमार, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दारमा घाटी के बालिंग में 3 वर्षीय बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने वीडियो जारी कर पिथौरागढ़ प्रशासन और राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू किये जाने की मांग की है.