उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी यूकेडी: ऐरी - Uttarakhand Politics News

यूकेडी आने वाले विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगा. जिसको लेकर संगठन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

UKD
यूकेडी केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी

By

Published : Jul 31, 2021, 6:39 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 9:09 AM IST

पिथौरागढ़:प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं, क्षेत्रीय दल यूकेडी आने वाले विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगा. दल केन्द्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पिथौरागढ़ पहुंचे काशी सिंह ऐरी ने कहा कि यूकेडी विधानसभा चुनावों को लेकर काफी गंभीर है. सभी सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर मंत्रणा की जा रही है.

गौर हो कि यूकेडी के केन्द्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पिथौरागढ़ पहुंचे काशी सिंह ऐरी का यूकेडी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर ऐरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में यूकेडी प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही ऐरी ने कहा कि समान विचारधारा वाले राजनैतिक दलों के अलावा जनसंगठनों को साथ जोड़ा जा सकता है. जिस पर विचार किया जा रहा है.

आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी यूकेडी.

पढ़ें-बाबा रामदेव को दिल्ली HC का नोटिस, एलोपैथी वाले बयान पर मांगा जवाब

वहीं कांग्रेस, बीजेपी और आप के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से ऐरी ने साफ इंकार किया है. ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 21 साल बाद भले ही राज्य को 11 मुख्यमंत्री मिल गए हो मगर आज भी प्रदेश में वही समस्याएं बनी हुई हैं, जो राज्य बनने से पहले थी. ऐरी ने कहा कि यूकेडी उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों को लेकर जन-जन तक जाएगी. साथ ही कांग्रेस और भाजपा के पहाड़ विरोधी चरित्र का पर्दाफाश करेगी.

Last Updated : Jul 31, 2021, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details