उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बेरीनाग: आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख - Berinag latest news

गुरुवार को दोपहर 12 बजे बेलकोट गांव के रहने वाले प्रेम राम के घर में अचानक आग लग गई. जिससे मकान के अंदर रखी हुई खाद्य सामाग्री सहित कपड़े तथा अन्य सभी सामाग्री आग की भेंट चढ़ गई. इतना ही नहीं इस घटना में प्रेम राम का घर पूरी तरह स्वाह हो गया.

आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर हुआ राख

By

Published : Oct 17, 2019, 11:28 PM IST

बेरीनाग: विकास खंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित बेलकोट गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. घटना के वक्त मकान मालिक खेतों में काम कर रहा था. पड़ोस के लोगों ने घर से धुआं उठते देखा. जिसके बाद उन्हें सूचित किया गया. जिसके बाद गांव और आस-पड़ोस के लोगों ने मिलकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू काया. इस घटना में दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया.

आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर हुआ राख

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर 12 बजे बेलकोट गांव के रहने वाले प्रेम राम के घर में अचानक आग लग गई. जिससे मकान के अंदर रखी हुई खाद्य सामाग्री सहित कपड़े तथा अन्य सभी सामाग्री आग की भेंट चढ़ गई. इतना ही नहीं इस घटना में प्रेम राम का घर पूरी तरह स्वाह हो गया.

पढ़ें-मोटर साइकिल सवार का कटा 13 हजार का चालान, 15 वाहनों पर की गई कार्रवाई

सामाजिक कार्यकर्ता दीवान डसीला ने घटना की सूचना राजस्व उप निरीक्षक को दी. राजस्व उप निरीक्षक पवन चैहान ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है. इसके साथ ही आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोपहर का समय होने के कारण घर के अन्य सदस्य खेतों में काम करने गये हुए थे. प्रेम राम एक पुत्र गणेश राम अपनी पत्नी का उपचार के लिए हल्द्वानी गया हुआ था. जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

पढ़ें-पंचायत चुनावः 'छोटी सरकार' चुनने को लेकर वोटरों में दिखा खासा उत्साह

सामाजिक कार्यकर्ता दीवान डसीला ने पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत देने की मांग करते हुए उसके रहने के लिए अस्थाई व्यवस्था करने की मांग की. बता दें कि प्रेम राम मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details