बेरीनाग: पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद की सीमा से लगे गणाई तहसील के ढनोलीसेरा गांव में एक मकान की छत गिर गई. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, इस घटना में 14 लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मीना गंगोला और भाजपा नेता गोकुल गंगोला घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी सीएम को देते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की बात कही.
गुरुवार सुबह ढनोलीसेरा गांव के मदन सिंह के घर पर पूजा का कार्यक्रम चल रहा था. तभी अचानक पूजा के दौरान मकान के उपरी हिस्से की छत भरभरा कर गिर गयी. जिससे पूजा में शामिल होने आये सभी लोग मलबे सहित गोठ में पहुंच गये. आस पास के लोगों ने मकान गिरने की सूचना प्रधान सहित विधायक मीना गंगोला को दी. जिसके बाद विधायक ने घटना की सूचना एसडीएम और पुलिस को दी.
पढ़ें-उत्तरकाशी आपदाः 'मौत' के चुंगल से कैसे बच निकले थे राजेंद्र चौहान, सुनिए आपबीती...
जब तक पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचता तब तक ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. जिसमें एक वृद्ध हयात सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा मदन सिंह, भूपाल सिंह, मोहनी देवी, भागुली देवी, विमला, जानकी देवी, आनन्द सिंह, कमला देवी, प्रमोद सिंह, नन्दन सिंह, उमा सिंह घायल हो गये.