उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड के अस्पतालों में इलाज महंगा, देखें बढ़ी हुई दरों की लिस्ट

By

Published : Jan 1, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 8:48 AM IST

नये साल के पहले ही दिन लोगों को झटका लगा है. स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा हुआ है.

treatment-expensive-in-hospitals-from-new-year
नये साल से अस्पतालों में मंहगा हुआ इलाज,

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में साल के पहले दिन से ही इलाज महंगा हो गया है. यहां ओपीडी से लेकर सभी प्रकार की जांचों का रेट बढ़ा दिये गये हैं. बताया जा रहा है की अस्पताल की सुविधाओं में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी है.

नये साल से अस्पतालों में महंगा हुआ इलाज

स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा हुआ है. पंजीकरण से लेकर विभिन्न चिकित्सा जांचों और वॉर्ड में भर्ती करने आदि का शुल्क दस फीसदी बढ़ाया गया है. शासनादेश के अनुसार सरकारी अस्पतालों में ओपीडी शुल्क 23 से बढ़कर 25 रुपये और अल्ट्रासाउंड का शुल्क 471 से 518 रुपए किया गया है. इसी तरह अब जनरल वॉर्ड की एडमिशन फीस 131 रुपये और बेड चार्ज 52 रुपये कर दिया गया है. अस्पतालों में मिलने वाली अन्य सुविधाओं के शुल्क में भी वृद्धि की गयी है. शुल्क में इजाफा होने का सीधा असर मरीजों और उनके तीमरदारों पर पड़ रहा है.

चिकित्सा शुल्क की पहले और अब की दरें (रुपये में) -

सुविधा पहले अब
अल्ट्रासाउंड फीस 471 518
एक्स-रे चेस्ट 237 261
एक्स-रे डबल 471 518
एलएफटी 212 233
केएफटी 230 253
सीबीएस 165 181
पंजीकरण पर्ची 23 25
हीमोग्लोबिन 16 18
ब्लड ग्रुप 90 99
ब्लड शुगर 46 51
पुलिस मेडिकल 238 262
कच्चा प्लास्टर 237 261
पक्का प्लास्टर 708 779
Last Updated : Jan 2, 2020, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details