पिथौरागढ़:थल-मुनस्यारी रोड में यात्रा करना मौत को मात देने से कम नहीं है. बॉर्डर तहसील मुनस्यारी को जोड़ने वाली रोड बानिक के पास आधे से ज्यादा टूटी है. ऐसे में छोटे वाहन चालक अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. बानिक के पास सफर में जरा सी चूक किसी को भी गहरी खाई में पहुंचा सकती है.
भारी बारिश के चलते थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बानिक के पास क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मार्ग में वाहन चालक अपनी जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं. इस कारण किसी भी वक्त यहां बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, इस मार्ग में बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है. इसी सड़क से मुनस्यारी तहसील के लिए जरूरी चीजों की आपूर्ति होती थी. मगर सड़क बंद होने से सभी गाड़ियां बानिक में ही खड़ी हैं.