पिथौरागढ़:सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के छात्र शिक्षकों और पुस्तकों की मांग को लेकर लगातार आंदोलित हैं. महाविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के बावजूद पिछले 26 दिनों से छात्र धरने पर डटे हुए हैं. छात्रों के इस आंदोलन को प्रदेशभर से समर्थन मिल रहा है. वहीं बात अगर शासन-प्रशासन की करे तो वो छात्रों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. पेश है पिथौरागढ़ छात्र-शिक्षक आंदोलन पर ईटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट...
शिक्षा सिर्फ मौलिक अधिकार ही नहीं बल्कि ये छात्रों का भविष्य भी तय करती है. मगर बिना शिक्षक-पुस्तक के आखिर कैसे छात्रों का भविष्य संवर पायेगा ये बड़ा सवाल है. कुछ ऐसे ही सवालों को लेकर पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र आंदोलनरत हैं. छात्रों का कहना है कि दूर-दराज के इलाकों से वे यहां पढ़ने आते हैं मगर महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी और पुस्तकों के न होने की वजह से उन्हें मायूस ही लौटना पड़ता है. महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी और पुस्तकों के न होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
पढ़ें-दिव्यांग सीटिंग वॉलीबॉल खिलाड़ी शबाना ने जीता गोल्ड मेडल, हुईं सम्मानित
शिक्षकों और पुस्तकों की मांग को आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में 80 के दशक की किताबें पड़ी हुई हैं. सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद तमाम किताबें ओवरडेट हो चुकी हैं. अपना दर्द ईटीवी भारत के साथ साझा करते हुए छात्रों ने कहा कि सीमांत जिले के छात्रों को किताबें लेने के लिए दिल्ली-हल्द्वानी के चक्कर काटने पड़ते हैं.