उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शिक्षक-पुस्तक आंदोलन की अनदेखी से नाराज अभिभावक और छात्र, एसडीएम का किया घेराव

लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में 20 दिनों से शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को लेकर मांग कर रहे छात्रों और उनके अभिभावकों ने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाला. साथ ही अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम का घेराव भी किया.

अपनी मांगों को लेकर एसडीएम का घेराव करते छात्र और उनके अभिभावक.

By

Published : Jul 6, 2019, 6:27 PM IST

पिथौरागढ़:लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में पिछले 20 दिनों से चल रहे शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को लेकर शनिवार को छात्रों और उनके अभिभावकों ने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाला. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम का घेराव भी किया.

छात्रों और अभिभावकों ने निकाला जुलूस.

बता दें कि लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय के छात्र सरकार से महाविद्यालय में शिक्षकों के पद भरे जाने, लाइब्रेरी में नई किताबें मुहैय्या कराने, सब रजिस्ट्रार कार्यालय बनाने और पीएचडी के छात्रों को स्कॉलरशिप देने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से आंदोलन पर हैं. वहीं, अभी तक शिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर सरकार की अनदेखी से नाराज छात्रों और अभिभावकों ने शनिवार को जिला मुख्यालय में जुलूस निकाला और एसडीएम का घेराव किया.

ये भी पढ़े:बजट के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, वित्त मंत्री का पुतला फूंका

अभिभावकों का कहना है कि छात्रों की जरूरी मांगो को लेकर जिला प्रशासन नकारात्मक रवैय्या अपनाए हुए हैं. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों के आंदोलन के समर्थन में सभी अभिभावक भी सड़क पर उतरेंगे.

वहीं, छात्रों और अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे. जिसकी पूरी जवाबदेही शासन-प्रशासन और विश्वविद्यालय की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details