पिथौरागढ़: डीडीहाट विधानसभा इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल, सीएम पुष्कर धामी का पैतृक गांव इसी विधानसभा में आता है. ऐसे में चर्चाएं जोरो पर हैं कि सीएम धामी डीडीहाट सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, हालांकि इस सीट पर बीजेपी के कद्दावर नेता बिशन सिंह चुफाल पिछले 25 सालों से काबिज हैं.
डीडीहाट विधानसभा से सीएम पुष्कर धामी के चुनावी समर में उतरने की चर्चाएं लगातार जोर पकड़ रहीं हैं. असल में इन चर्चाओं को इसलिए हवा मिल रही है क्योंकि, सीएम धामी डीडीहाट के हड़खोला गांव के रहने वालें हैं. वहीं, जब इस बारे में स्थानीय विधायक और वर्तमान में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से बात की गई तो उन्होंने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज किया. चुफाल की मानें तो कुछ लोग सोशल मीडिया में बिना आधार की अफवाह फैला रहे हैं.
पढ़ें-STF की चुस्ती से बची 2 जान, पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के 3 सुपारी किलर अरेस्ट