उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चरस तस्करी मामले में वाहन चालक की गिरफ्तारी का विरोध तेज, परिजनों ने किया NH जाम

मंगलवार को वाहन चालक के परिजनों ने एसएसबी पर वाहन चालक को साजिशन फंसाने का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे को घंटों जाम किया.

protest-intensified-against-arrest-driver-in-charas-smuggling-case
वाहन चालक की गिरफ्तारी का विरोध तेज

By

Published : Mar 17, 2020, 10:22 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला में चरस तस्करी के मामले में वाहन चालक की गिरफ्तारी का विरोध तेज होने लगा है. वाहन चालक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने एसएसबी पर चालक को साजिशन फंसाने का आरोप लगाया है. मंगलवार को लोगों ने विरोध में टनकपुर- तवाघाट मार्ग को जाम करते हुए वाहन चालक की तत्काल रिहाई की मांग की है.

वाहन चालक की गिरफ्तारी का विरोध तेज

बता दें कि हाटगांव में कुछ दिन पहले एक वाहन चालक की जीप से एसएसबी ने 600 ग्राम चरस बरामद की थी. इस मामले में एसएसबी ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया था. जिसके बाद वाहन चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया था.

पढ़ें-रोडवेज बसों में 'कोरोना' के चलते घटे यात्री, हर दिन 20-25 लाख का नुकसान

मंगलवार को वाहन चालक के परिजनों ने एसएसबी पर वाहन चालक को साजिशन फंसाने का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे को घंटों जाम किया. परिजनों का कहना है कि वाहन में रखी गयी चरस किसी भी सवारी की हो सकती है, मगर पुलिस ने सवारियों को छोड़कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं मामले में प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details