उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, अधिकारियों की दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण - लोकसभा चुनाव को लेकर पिथौरागढ़ प्रशासन की तैयारी

सोमवार को नगरपालिका सभागार में जनपद के सेक्टर और जोनल अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों को निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

By

Published : Feb 18, 2019, 8:23 PM IST

पिथौरागढ़: लोकसभा चुनावों को लेकर पिथौरागढ़ प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसके तहत सोमवार को नगरपालिका सभागार में जनपद के सेक्टर और जोनल अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों को निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मुख्य ट्रेनर अशोक जुकरिया ने सभी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया, वायरलेस का इस्तेमाल और ईवीएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

पढ़ें:राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शहीद मोहनलाल के परिजनों को दी सांत्वना

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव को व्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर पुलिसकर्मियों को निर्वाचन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए. ताकि मतदाता बिना किसी डर या बाधा के वोट डालने आ सकें. वहीं जिले के दूरस्थ मतदान केंद्र जो संचारविहीन हैं, वहां वायरलेस का इस्तेमाल करने से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया.

पढ़ें:उत्तरकाशीः DM ने शहीद मोहन लाल के गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

वहीं मुख्य ट्रेनर अशोक जुकरिया ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जनपद के सेक्टर और जोनल अधिकारी और पुलिसकर्मियों को निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को बूथ लेवल की जानकारी के साथ वायरलेस के इस्तेमाल को लेकर भी दी प्रशिक्षण दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details