उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रूफ टॉप गार्डनिंग कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहे जेसी पंत, छत पर उगा रहे कई सब्जियां

पंत रूफ टॉप गार्डनिंग के जरिए छत पर धनिया, राई, मूली, मेथी, लहसुन, हल्दी, अदरख, प्याज का तो उत्पादन तो कर ही रहे हैं, साथ ही वे यहां हिमालय की कई जड़ी-बूटियां भी उगा रहे हैं. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होने वाला जम्बू और सिल्फोड़ा भी यहां बखूबी उग रहा है.

pithoragarh-jc-pant-doing-roof-top-gardening
नजीर पेश कर रहे जेसी पंत

By

Published : Jan 18, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 8:37 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में पेशे से डीडीओ रहे जेसी पंत इन दिनों शहर में चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. जेसी पंत ने 20 बाई 15 की छोटी सी रूफ टॉप गार्डनिंग की है, जोकि शहर में मिसाल के तौर पर देखे जा रहे हैं. पंत ने छत पर वैज्ञानिक तरीके से बागवानी की है, जिससे उनकी साल भर की फलों और सब्जियों की जरूरत पूरी हो जाती है. कई बार रूफ टॉप गार्डनिंग से इतनी पैदावार हो जाती है कि पड़ोसियों की भी जरूरतें इससे पूरी हो जाती हैं.

नजीर पेश कर रहे जेसी पंत
पंत रूफ टॉप गार्डनिंग के जरिए छत पर धनिया, राई, मूली, मेथी, लहसुन, हल्दी, अदरख, प्याज का तो उत्पादन तो कर ही रहे हैं, साथ ही वे यहां हिमालय की कई जड़ी-बूटियां भी उगा रहे हैं. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होने वाला जम्बू और सिल्फोड़ा भी यहां बखूबी उग रहा है. पंत ने फूलों की भी कई किस्में भी छत पर लगाई हैं. सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी तैयार किया है. जिससे साल भर पौधों की सिंचाई की जाती है.

पढ़ें-एक्शन का डर: एकाएक प्रकट हुए गायब डॉक्टर, ज्वाइनिंग के लिए लगाई हाजिरी

वहीं, समय के साथ-साथ शहर भी पूरी तरह इन दिनों कंक्रीट के जंगलों में तब्दील होते जा रहे है, ऐसे में लोगों के पास बागवानी के लिए थोड़ी सी भी जमीन नहीं बची है. पंत का ये प्रयोग उन लोगों के लिए एक सीख है, जो शहरों में रहते हुए बागवानी का शौक रखते हैं. साथ ही ये तरीका शहर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने का भी एक जरिया हो सकता है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details