उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

8 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, बच्चों और किशोरों को पिलाई जाएगी दवा

8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर पिथौरागढ़ में बच्चों और किशोरों को दवाई पिलाई जाएगी.

8 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

By

Published : Aug 3, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 11:32 PM IST

पिथौरागढ़: 8 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चलाकर बच्चों को दवाएं देगा. इसी कड़ी में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, तकनीकी संस्थानों और महाविद्यालयों के संचालकों की बैठक ली. इस बैठक में 1 से 19 साल के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाने और कृमि मुक्ति को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गये.

बच्चों के पेट में कीड़े पड़ने से होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चलाकर बच्चों को दवा देगा. विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बच्चों में कृमि संक्रमण से कुपोषण, खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट दर्द, उल्टी-दस्त जैसी अनेक बीमारियां पैदा हो जाती हैं.

8 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

पढ़ें-सरकार के विरोध में बीजेपी सांसद तीरथ, बोले- देवप्रयाग से नहीं जुड़े 'हिलटॉप' का नाम

बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से पीड़ित रहते हैं. कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए साल में दो बार एल्बेंडाजोल की दवाई खाना जरूरी होता है. कोई भी बच्चा दवाई से वंचित न रहे इसे लेकर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सभी से कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने की अपील की.

पढ़ें-अनाजों से बनाई जा रही तिरंगे वाली राखियां, सरहद पर तैनात जवानों की कलाई पर सजेगा 'प्यार'

8 अगस्त को विभाग ने एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा देने का निर्णय लिया है. इस दिन सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों व मदरसों आदि में पढ़ाई कर रहे बच्चों को दवा दी जाएगी. राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण दिवस पर कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से निशुल्क दी जाएंगी.

Last Updated : Aug 3, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details