पिथौरागढ़: नैनी-सैनी हवाई पट्टी को अपग्रेड करने की कवायद तेज हो गई है. कनाडा से आई आईसीएओ (इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन) की तीन सदस्यीय टीम हवाई पट्टी का सर्वे करेगी. ये टीम लगभग 15 दिनों तक एयरपोर्ट का अध्ययन कर 25 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपेगी. नैनी-सैनी हवाई पट्टी से एटीआर-42 विमान का संचालन किया जाएगा.
बता दें कि आईसीएसओ अंतरराष्ट्रीय स्तर के विमान सेवाओं से संबंधित संस्थान है. इस संस्थान के सदस्य प्रमुख हवाई पट्टियों का सर्वे और ऑडिट का कार्य करते हैं. इस संस्थान की तीन सदस्यीय टीम नैनी-सैनी हवाई पट्टी पर एटीआर 42 विमान के संचालन को लेकर तकनीकी जांच और सर्वे करेगी. जिसके लिए आईसीएओ की एक टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर एयरपोर्ट के बारे में जानकारी भी हासिल की है.