उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैनी-सैनी हवाई पट्टी से जल्द होगा बड़े विमानों का संचालन, सर्वे करने कनाडा से आई स्पेशल टीम - आईसीएओ

नैनी-सैनी हवाई पट्टी को अपग्रेड करने के लिए कनाडा से आई इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की. इस दौरान टीम ने एयरपोर्ट के बारे में जानकारी हासिल की. टीम 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी.

अपग्रेड होगी नैनी-सैनी हवाई पट्टी.

By

Published : Sep 5, 2019, 5:09 PM IST

पिथौरागढ़: नैनी-सैनी हवाई पट्टी को अपग्रेड करने की कवायद तेज हो गई है. कनाडा से आई आईसीएओ (इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन) की तीन सदस्यीय टीम हवाई पट्टी का सर्वे करेगी. ये टीम लगभग 15 दिनों तक एयरपोर्ट का अध्ययन कर 25 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपेगी. नैनी-सैनी हवाई पट्टी से एटीआर-42 विमान का संचालन किया जाएगा.

बता दें कि आईसीएसओ अंतरराष्ट्रीय स्तर के विमान सेवाओं से संबंधित संस्थान है. इस संस्थान के सदस्य प्रमुख हवाई पट्टियों का सर्वे और ऑडिट का कार्य करते हैं. इस संस्थान की तीन सदस्यीय टीम नैनी-सैनी हवाई पट्टी पर एटीआर 42 विमान के संचालन को लेकर तकनीकी जांच और सर्वे करेगी. जिसके लिए आईसीएओ की एक टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर एयरपोर्ट के बारे में जानकारी भी हासिल की है.

अपग्रेड होगी नैनी-सैनी हवाई पट्टी.

पढ़ें:बेटी पैदा होने पर पत्नी को दिया तलाक, पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आईसीएसओ के सदस्य जैफरी नास कोचरने, रेनाल्डो अल्सो वेटाकेन और जोस लियोनार्डो कैनन के साथ बैठक की. इस दौरान टीम ने हवाई पट्टी का मास्टर प्लान, एरोड्रम, रनवे प्रोफाइल, एटीसी को लेकर जानकारी मांगी. डीएम ने टीम के सदस्यों को हवाई पट्टी की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी और इसके संचालन व उच्चीकरण में सहयोग की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details