पिथौरागढ़:लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने जिले भर में कसरत शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस से जुड़े सभी अनुसांगिक सगठनों ने जिला कार्यालय में बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की. इस मौके पर कांग्रेसियों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के साथ सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर शहीदी दिवस भी मनाया.
लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कांग्रेस ने की कसरत, बीजेपी सरकार को कोसा - MLA Mayukh Mehar
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संयुक्त बैठक में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनाव से जुड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा की कांग्रेस के सभी अनुसांगिक संगठनों को एक साथ लोगों के घर-घर जाकर मौजूदा सरकार की जनविरोधी नितियों से रूबरू कराने की जरूरत है.
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संयुक्त बैठक में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनाव से जुड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा की कांग्रेस के सभी अनुसांगिक संगठनों को एक साथ लोगों के घर-घर जाकर मौजूदा सरकार की जनविरोधी नितियों से रूबरू कराने की जरूरत है. साथ ही कहा कि, इस बार के चुनाव में प्रजातन्त्र का भाग्य कसौटी पर लगा हुआ है. ऐसे में सभी को साथ मिलकर मजदूर, किसान, युवा और लोकतंत्र विरोधी सरकार का तख्ता पलट करना है.
इस मौके पर पूर्व कांग्रेसी विधायक मयूख महर ने कहा कि भाजपा ने 5 साल के कार्यकाल में देश को बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, आर्थिक और लोकतांत्रिक संकट की ओर धकेला है. इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और जनविरोधी सरकार का तख्ता पलट करेगी.