बेरीनाग:राज्य गठन के कई सालों बाद भी प्रदेश में रोजगार, पलायन की समस्या लगातार बढ़ रही है. जिसके कारण पहाड़ के पहाड़ खाली होते जा रहे हैं. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो रिवर्स माइग्रेसन कर खाली होते पहाड़ों को फिर से आबाद करने के साथ ही यहां रोजगार के नये आयामों को स्थापित कर रहे हैं. गंगोलीहाट के कुंजनपुर गांव के रहने वाले ललित उप्रेती इन्हीं में से एक हैं. ललित अमेरिका से लाखों की नौकरी छोड़कर अपने गांवों के बंजर खेतों को आबाद करने में लगे हैं.
ललित अपने गांव में खाली पड़ी 30 नाली बंजर भूमि पर खेती कर सरकार को आइना दिखाने का काम कर रहे हैं. ललित खाली पड़ी भूमि पर पिछले 6 महीने से मशरूम और फूलों की खेती के साथ दुग्ध उत्पादन से कर हर महीने 50 हजार रुपए से भी अधिक कमा रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि वे इससे गांव के अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं. इन दिनों यहां के स्थानीय बाजार में उनके द्वारा उगाये गये फूलों की काफी मांग है. ललित के खेतों में ऊगाये गये फूलों की मांग पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में भी बढ़ती जा रही है.
पढ़ें-पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भर रहे थे खर्राटे, चेकिंग करने पहुंच गए SSP
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ललिल ने बताया कि एक साल पहले उनकी मुलाकात मशरूम गर्ल दिव्या रावत से हुई थी. उनके द्वारा किये गये कामों से वे बहुत प्रभावित हुए जिसके बाद वे विदेश में अपनी नौकरी छोड़कर गांव वापस लौट आये. विदेश से वापस आने के बाद उन्होंने अपने खाली पड़े बंजर खेतों को ही अपनी कमाई का जरिया बनाया. ललित बताते हैं कि गांव में बजर पड़े घरों में वे मशरूम का उत्पादन भी करते हैं. जिससे उन्हें खासा मुनाफा हो रहा है. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने डेयरी का काम भी शुरू किया है. अभी उनके पास चार गायें हैं. भविष्य में वे इसे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसके अलावा के खेतों में सब्जियां, फल भी उगाते हैं.
पढ़ें-ऑलवेदर रोड कंपनी के खिलाफ श्रमिकों ने खोला मोर्चा, प्रबन्धन पर लगाया शोषण का आरोप